मातम में बदली शादी की खुशियां; बारात का वाहन खाई में गिरा, चार की मौत

पिथौरागढ़। जिले के चंडाक क्षेत्र में बीती रात एक बारात का वाहन अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि इनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात बारात से वापस लौटकर चमाली की ओर जा रहा एक वाहन गांव के निकट अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। 

हादसा इतना भयानक था कि खाई में गिरे वाहन के परखच्चे उड़ गए, उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन घायलों और डेड बॉडी को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।  हादसे के मृतकों में दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं।

पिछला लेख कांग्रेस नेता हरक रावत की बहू अनुकृति गुसाईं बीजेपी में शामिल
अगला लेख चारधाम तीर्थयात्रियों ने पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा, सात दिनों में 12 लाख से ज्यादा...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook